इंदौर . भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीम इंदौर पहुंच गई है। यह टेस्ट मैच 14 नवंबर से होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।
मैच से पहले अभ्यास सत्र
मंगलवार को दोनों टीमों का अभ्यास सत्र होगा।उमेश यादव, रिद्धिमान साहा, रिषभ पंत आैर कोच रवि शास्त्री दोपहर में इंदौर आए। वहीं कप्तान विराट कोहली, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी शाम को तो कुलदीप यादव देर रात अलग-अलग फ्लाइट से इंदौर आए।
बांग्लादेश टीम भी पहुँची
बांग्लादेश टीम के कप्तान मोमिनुल हक समेत सितारा खिलाड़ी लिट्टन दास, मुश्फिकुर रहीम आैर मुस्तफिजुर रहीम भी इंदौर आ गए। ये सभी ऑफीशियल प्रैक्टिस सेशन में भाग लेंगे।चौथे अंपायर अनिल चौधरी आैर आैर मैच रैफरी श्रीलंका के रंजन मदुगले भी शहर पहुंच चुके हैं।
Ladai Jari Hai Hindi News
खेल