इसराइल में फलस्तीन आतंकी संगठन की नापाक हरकत सामने आई है। इसमें शहर के व्यस्त हाईवे आतंकी संगठन हमास ने रॉकेट से हमला किया है। इस हमले की चपेट में आने से एक कार बाल बाल बच गई। हालांकि मलबे के कारण हाईवे पर वाहनों का संचालन रोकना पड़ा।
वीडियो वायरल
घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस्राइल की सेना ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी फुटेज शेयर की है।
https://twitter.com/IDF/status/1194177306136338432
क्या लिखा पोस्ट में
सेना ने अपने ट्वीटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इस्लामिक जिहाद ने दुनिया भर के हजारों नागरिकों को मार दिया। आज वे एक बार फिर रॉकेट से इस्राइली नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। आज सुबह भीड़भाड़ के दौरान एक इसराईली हाईवे से से कुछ इस तरह रॉकेट टकराया।
Ladai Jari Hai Hindi News
अंतरर्राष्ट्रीय