मुंबई. मशहूर गीतकार लता मंगेश्कर की हालात में सुधार देखने को मिल रहा है। उनकी देखभाल में लगे डॉक्टर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को ये जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता जी फिलहाल निमोनिया, हार्ट की प्रॉब्लम और सीने में संक्रमण से पीड़ित हैं। जब तक उनका संक्रमण नियंत्रण में नहीं आता कुछ नहीं कह सकते। उनका संक्रमण से बाहर आना जरूरी है। इस समय कुछ भी कहना जल्दबाजी है।
हालात में हो रहा सुधार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी हालत में धीरे-धीरे उनकी सुधार हो रहा है। उनके पैरामीटर अच्छे हैं। लताजी की अस्पताल से छुट्टी होने और घर आने पर हम सभी को अपडेट देंगे। हम अनुरोध करते हैं कि उन्हें थोड़ा समय दें और निजता का ध्यान रखें।
सोमवार को कराया था भर्ती
90 साल की गायिका को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद सोमवार को ब्रीच केंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, आशा भोसले समेत तमाम सितारे उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।
भारत रत्न से सम्मानित हो चुकी है
2001 में उन्हें 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया था। 36 भारतीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड कराए हैं। लता मंगेशकर ने केवल हिंदी भाषा में 1,000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज दी है। उन्हें साल 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।