अंडर.17 फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन....

जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में आयोजित अंडर.17 फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिला खेल विभाग के अधिकारी श्री जोस चाकू जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए अपने उद्बबोधन में कहा कि सीहोर जिले में फुटबॉल का बड़ा माहौल बना है आप इसका लाभ लेवे खेल विभाग की तरफ से जिला फुटबॉल संघ सीहोर खिलाड़ियों को तराशने का कार्य कर रही है जिला फुटबॉल संघ बहुत.बहुत बधाई का पात्र है आज का प्रथम केंद्रीय विद्यालय विरुद्ध शारदा विद्या मंदिर के मध्य खेला गया जिसमें केंद्रीय विद्यालय 20 से विजई केंद्र विद्यालय की तरफ से शिवम ने एक गोल किया शिव ने एक गोल किया एवं दूसरा में सेंट ऐनी विरुद्ध सेंट मैरी के मध्य खेला गया खेला गया जिसमें केंद्रीय विद्यालय 20 से विजई केंद्र विद्यालय की तरफ से शिवम ने एक गोल किया शिव ने एक गोल किया एवं दूसरा में सेंट ऐनी विरुद्ध सेंट मैरी के मध्य खेला गया जिसमें मैच 0.0 की बराबरी पर रहा आज के मैच के निर्णायक विजेंद्र परमार दीपक अहिरवार मधु राघव माया गौर कल का पहला मैच केंद्रीय विद्यालय विरोध सेंट ऐनी के मध्य 3रू00 बजे से खेला जाएगा दूसरा मैच शारदा विद्या मंदिर विरुद्ध सेंट मैरी के मध्य  3रू30 बजे से खेला जाएगा


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने