सीहोर द्वाराअधिष्ठाता डॉ. एच. डी. वर्मा के संरक्षण में व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डी.के. रैदास के मार्गदर्शन मेंरेड रिबन क्लब के अंतर्गत एड्स रोको जागरूकता के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम का शुभारम्भ अधिष्ठाता डॉ. एच. डी. वर्मा एवं मुख्य अतिथि जिला अस्पताल के मेडिकल स्पेलिस्ट डॉ आर के वर्मा द्वारा माँ सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द चित्र के माल्यार्पण कर किया गया I इसके पश्चात् राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र छात्राओं के मध्य प्रथम दिवस एड्स रोको जागरूकता के लिए स्लोगन लेखन, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है I अतिथि द्वारा एच. आई वी एड्स के फैलने के कारण उसके रोकथाम के उपाय एवं सावधानियों को विस्तृत जानकारी दीI साथ ही अधिष्ठाता द्वारा एड्स के प्रति जागरूकता के लिए छात्रों से अपील की एवं अन्य लोगो को भी जागरूक करने के लिए प्रचार के लिए आव्हान किया गयाI कार्यक्रम का संचालन गोविन्द किरडा एवं आभार कोमल यादव द्वारा किया गया जिसमे महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ आर सी जैन डॉ मनोरमा शर्मा, श्री नितिन वर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र घनश्याम बामनिया, सचिन ,मांगीलाल ,मनीष चौधरी, विनय पटेल, रौशनी यादव,महिमा कुशवाहा, कृष्णा जायन, चेतना, नैना कुमारी आदि उपस्थित थे।