केंद्र सरकार मजदूरों को ले जा रही गुलामी के दलदल में और छीन रही है मजदूरों की रोजी-रोटी

सीटू यूनियन 8 जनवरी को करेगी राष्ट्रव्यापी हड़ताल सीहोर में भी होगा रैली एवं प्रदर्शन सीहोर । भारतीय मजदूर केंद्र सीटू कि जिला समिति की बैठक भोपाल नाका स्थित जिला कार्यालय में संपन्न हुई सीटू जिला प्रभारी एवं सीटू के अतिरिक्त राज्य महासचिव साथी ए टी पद्मनाभन ने 8 जनवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी जिला समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कामरेड ए टी पद्मनाभन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार मजदूरों पर श्रम कानूनों को बदलकर लगातार हमले कर रही है पूरे देश में कारखानों में भारी छटनी हो रही है केंद्र सरकार ने श्रमिक उनके खिलाफ कानून पास कर दिए हैं जिससे पूरे देश में मजदूरों की हालत आने वाले दिनों में गुलामी की तरह हो जाएगी उनके काम के गारंटी के घंटे न्यूनतम मजदूरी महंगाई भत्ता पीएफ ग्रेच्युटी पेंशन सब पर सरकार ने हमला बोल दिया है यह सारे अधिकार सरकार लगातार संसद में कानूनों को पास कर छीन रही है इससे मजदूरों की रोजी रोटी तो छीन ही रही है साथ में बेरोजगारों की फौज इकट्ठा हो रही है सरकार के मजदूर विरोधी निर्णय से देश की जनता अपनी रोजी के लिए तरस रही है जीने लायक भी वेतन उन्हें नसीब नहीं है कामरेड पद्मनाभन ने कहा कि इस 8 जनवरी की हड़ताल में आशा उषा मजदूर संगठन भारी संख्या में भागीदारी कर रहे हैं इस हड़ताल में लगभग 30 करोड़ लोगों के भागीदारी करने की संभावना है जिले में हड़ताल को प्रभावी बनाने के लिए सीटू के जिला सहसंयोजक साथी दिनेश मालवीय ने कहा कि सीहोर के निर्माण मजदूर हाथ ठेला सब्जी विक्रेता तथा अन्य तबके के मजदूर हड़ताल में भागीदारी करेंगे ओम प्रकाश भारती ने कहां की ग्रामीण क्षेत्र से भी मजदूर वर्ग हड़ताल में शामिल होगा सीटू के जिला संयोजक राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि एलआईसी कर्मचारी सहित बैंक डाक कर्मचारी के साथ-साथ भारी संख्या में आशा ऊषा एवं आशा सहयोगिनी इस हड़ताल में भागीदारी करके अपने अधिकारों की आवाज को बुलंद करेंगे हड़ताल के दौरान टाउन हॉल एलआईसी के सामने विशाल धरना का आयोजन किया जाएगा धरना एलआईसी के सामने टाउन हाल के पास आयोजित किया जाएगा धरने के पश्चात रैली निकालकर जिलाधीश महोदय को प्रधानमंत्री महोदय एवं मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा जिला समिति की बैठक में प्रमुख रूप से दिनेश मालवीय ओम प्रकाश भारती नारायण सिंह प्रजापति करण सिंह नरेंद्र दोहरे महेश प्रजापति संतोषी बाई सुनीता शकुन ममता राठौर प्रमुख रूप से शामिल हुई एवं अपने हड़ताल को सफल बनाने के लिए अपने विचार रखें।                              


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने