मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान का द्वित्तीय चरण 6 जनवरी से

मिशन इंद्रधनुष विशेष टीकाकरण अभियान का द्वित्तीय चरण 6 जनवरी से 16 जनवरी तक संचालित होगा। इस दौरान शून्य से 02 वर्ष आयु तक के 1023 बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा। द्वित्तीय चरण के अभियान के दौरान 416 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। सर्वाधिक 186 सत्र आष्टा विकासखण्ड में आयोजित किए जाएंगें जिसमें टीकाकरण से छूटे 372 बच्चों व 148 गर्भवती महिलाओं को विषेष अभियान संचालित कर  टीकाकृत किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


      टीकाकरण कार्यकम का उद्देष्य शिशुओ एवं गर्भवती माताओं में होने वाली 11 जानलेवा बीमारियों, पोलियो,टी.बी. हेपेटाइटिस-बी, काली खांसी, गलघोंटू, टिटेनस,दस्त रोग, निमोनिया, खसरा-रूबेला एवं हिब से जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव करना तथा षिषु एवं बाल्य मृत्यु दर में आशातीत कमी लाना है। द्वित्तीय चरण के अभियान के दौरान बुदनी विकासखण्ड में 210 बच्चे तथा 100 गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है वहीं इछावर में 133 बच्चे व 16 गर्भवती महिलाएं। नसरूल्लागंज में 94 बच्चे व 79 गर्भवती महिलाएं श्यामपुर विकासखण्ड में 154 बच्चे तथा 69 गर्भवती महिलाएं सीहोर शहरी क्षेत्र में 60 बच्चे तथा 31 गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  जिला कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने द्वित्तीय चरण 6 जनवरी से 16 जनवरी में भी मिषन इंद्रधनुष अभियान का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील आम नागरिकों से की है।


और नया पुराने