नजरअली शाह दुगुनी पेंशन पाकर हुए खुश

सीहोर के श्यामपुर रोड़ मंडी निवासी 70 वर्षीय नजरअली शाह को पहले 300 रुपये प्रतिमाह की पेंशन मिलती थी, वह नाकाफी थी। इससे उनका खर्च पूरा नहीं हो पाता था।


      नजरअली शाह की परेशानियां दूर हुई जब मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा वचन पत्र के अनुसार पेंशन दुगुनी कर दी गई है। अब नजरअली शाह को 600 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है। वह अपनी जिंदगी सुखमय व्यतीत कर रहे हैं। नजरअली शाह बताते हैं कि यदि मध्यप्रदेश सरकार पेंशन दुगुनी न करती तो उन्हें खर्च की परेशानी बनी रहती। अब वह निश्चिंत हैं, क्योंकि अब उन्हें अपने बुढ़ापे में छोटी-मोटी जरुरतों के लिए कोई परेशानी नहीं होती है। नजरअली शाह मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया को धन्यवाद देते नहीं थकते हैं।


और नया पुराने