राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं द्वारा एड्स रोको जागरूकता के लिए प्रतियोगिताए आयोजित

आर.ए. के. कृषि महाविद्यालय सीहोर द्वारा अधिष्ठाता डॉ. एच. डी. वर्मा के संरक्षण में व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डी.के. रैदास के मार्गदर्शन में रेड रिबन क्लब के अंतर्गत एड्स रोको जागरूकता के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का शुभारम्भ अधिष्ठाता डॉ. एच. डी. वर्मा एवं जिला क्षय अधिकारी एवं एच.आई.वीएड्स नोडल अधिकारी डॉ. नमिता नीलकंठ जिला चिकित्सालय सीहोर, द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का प्रांरभ किया गया I राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डी.के. रैदास द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की I इस दो दिवसीय कार्यशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र छात्राओं के मध्य एड्स रोको जागरूकता के लिए भाषणचित्रकलारंगोली एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान भाषण प्रतियोगिता में कुमारी चेतनाबनाई, चित्रकला प्रतियोगिता में विमलेश सक्य, नारे लेखन प्रतियोगिता में रोशनी बड़ोले एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रियंका जैन द्वारा प्राप्त किया गया I प्रथमद्वतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को अधिष्ठाता डॉ. एच. डी. वर्मा एवं अतिथियों द्वारा ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया I जिला क्षय अधिकारी डॉ. नमिता नीलकंठ द्वारा क्षय रोग होने होने के कारण,उसकी पहचान एवं उसके रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही विशिस्ट अतिथि द्वारा एच. आई. वी. एड्स के फैलने के कारण उसके विंडो पीरियड एवं रोकथाम पर विस्तृत चर्चा की I कार्यक्रम का संचालन रवीना सावले एवं आभार अतुल यादव द्वारा किया गया I  जिसमे महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ एस. आर.रामगिरी. डॉ नंदा खंडवे, दीक्षा विश्कर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना केछात्र जीवन राठौर, जयेश रमन, घनश्याम बामनिया, मनीष चौधरी गोविन्द किराडा, दीपक मालवीय, दिव्यांशी, मोना परके, काज़िम मेहमूद, रश्मि सोनी  आदि उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने