शीत लहर से बचाव हेतु रखें सावधानियां

इस समय प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। ऐसी स्थिति में दीर्घकालीन बीमारियों जैसे डायबिटीजउच्च रक्तचापश्वास संबंधी बीमारियों वाले मरीजवृद्धपांच वर्ष से कम आयु के बच्चेगर्भवती महिलाएं आदि को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। इस विशेष समूह को तथा जन-सामान्य को भी सलाह दी जाती है कि पर्याप्त गर्म कपड़े पहनेजहां तक संभव हो सके घर पर ही रहेंनियमित रूप से गर्म पेय पीते रहें। अल्प तापवस्था के लक्षण जैसे शरीर का तापमान सामान्य से कम होनेन रूकने वाली कंपकंपीयाददाश्त चले जाना,बेहोशी या मूर्छा की अवस्था का होनाजबान का लड़खड़ाना आदि प्रकट होने पर चिकित्सक को अवश्य दिखायें।


और नया पुराने