सीहोर। सिख समाज महिला मंडल के द्वारा गुरूवार को गंगा आश्रम स्थित गुरूद्वारा में गुरू गोविंद सिंह की जयंती हर्षोउल्लास से मनाई जाएगी। गुरूद्वारा में अखंड गुरूपाठ बीते दिनों से जारी है। गुरू जयंती के उपलक्ष्य में लंगर प्रसादी का आयोजन भी दोपहर एक बजे से किया गया है।
सिख समाज महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति प्रकाश कौर ने बताया की प्रतिवर्षा नुसार इस वर्ष भी गुरू साहब की जयंती को लेकर समाजजनों के द्वारा विशेष तैयारियां की गई है। जिस के अंतर्गत बीेते दिनों से गुरूद्वारा में अखंड गुरूपाठ भी किया गया है अखंड पाठ का समापन भी गुरूवार को किया जाएगा। श्रीमति कौर ने बताया की गंगा आश्रम गुरूद्वारा में बीते दो सालों कोई भी अध्यक्ष या प्रभारी नहीं है महिलाओं के द्वारा हीं गुरूद्वारा का संचालन किया जा रहा है। गुरू जयंती के उपलक्ष्य में गुरूद्वारा की साजसज्जर की जाएगी। लंगर प्रसादी और शब्द कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। सिख समाज महिला मंडल सदस्यों ने लंगर प्रसाद ग्रहण करने पहुंचने की अपील श्रद्धालुओं से की है।
Ladai Jari Hai Hindi News
प्रेस विज्ञप्ति