युवाओं को "उन्नत कृषि"के निःशुल्क रहवासीय प्रशिक्षण, आवेदन 10 जनवरी तक

केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा नाबार्ड की सहभागिता से एग्रीकल्चर विषय से हायर सेकेण्ड्री अथवा उच्च शिक्षित युवाओं हेतु 45 दिवसीय निःशुल्क रहवासीय प्रशिक्षण सेडमैप भोपाल में 20जनवरी से संचालित होगा। योजनांतर्गत कृषिखाद्य प्रसंस्करणदुग्ध उत्पादनएग्री क्लीनिककस्टम हायरिंगपाली हाउसपशुपालनपोल्ट्री इत्यादि व्यवसाय स्थापना या स्टार्ट-अप पर प्रशिक्षण पश्चात अधिकतम 20 लाख रूपये ऋण एवं नाबार्ड पुनर्वित्तपोषण के माध्यम से 36 से 44 प्रतिशत तक अनुदान की पात्रता रहेगी। नये दिशा निर्देशानुसार वनस्पति विज्ञानप्राणी-विज्ञान तथा रसायन विज्ञान विषय से बी.एस.सी उत्तीर्ण युवा भी आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण हेतु हितग्राहियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 10जनवरी है। अधिक जानकारी के लिए श्री शरद मिश्रा नोडल अधिकारी उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) से दूरभाष 0755-2575256 अथवा मोबाईल नं 7703020302 पर संपर्क किया जा सकता है।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने