आयुष्मान भारत" योजना पर नारे लेखन प्रतियोगिता आयोजित

आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम योजना के अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  बुधवार को नारे लेखन प्रतियोगिता प्राचार्य डॉ .आशा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयुष्मान भारत योजना के बारे में जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे, स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर देवेन्द्र कुमार वरवडे़ द्वारा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रतियोगिता के आयोजन तथा संयोजन में उप जिला मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी, डॉ.रीना मरकाम, डॉ.रूकसाना बानो, कमरूद्दीन अंसारी सहित एनएसएस ईकाई के प्रतिनिधि भारत मीणा, पवन गोस्वामी, उमेश पंसारी, विजेन्द्र सिंह, अंजलि, नीतू, कुमारी शीतल का विशेष योगदान रहा। छात्रों ने एक से बढ़कर एक नारे लिखें जिन्हें राज्य स्तर पर प्रेषित किया जाएगा।


     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वित्तीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को कलेक्टर द्वारा गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा चयनित किया जाएगा जिसके उपरांत समारोह पूर्वक आयोजन में उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपए तक सालाना स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है। योजना के अंतर्गत करीब 1400 बीमारियों का निःशुल्क उपचार निर्धारित पैकेज अनुसार ष्शासकीय एवं चिन्हित व मान्यता प्राप्त प्रायवेट चिकित्सालयों में किया जाता है।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने