सीहोर। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिस में युवा छात्र यादव महासभा ने घर घर पीले अक्षत भेंट कर राष्ट्रीय अधिवेशन का न्यौता देने का निर्णय लिया। कार्यमंगलम में आयोजित बैठक में बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में छात्र यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अभय प्रताप यादव सम्मिलित हुए। बैठक की अध्यक्षता छात्र जिलाध्यक्ष यश यादव के द्वारा की गई।
जिला स्तरीय बैठक का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों का अधिवक्ता प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उमेश यादव, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव, यादव शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष प्रकाश यादव, शिवसेना जिलाध्यक्ष गब्बर यादव, युवा यादव महासभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव के द्वारा पुष्प मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया।
छात्र यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने बैठक में उपस्थित सार्व यादव समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान परिपेक्ष को देखते हुए । समाज की हर शाखा को एक जुट होने की जरूरत है उन्होने कहा की युवा छात्रों के कंधों पर समाजोद्धार की जिम्मेदारी अधिक है। आगामी माह के 21 एवं 22 मार्च को जिला विदिशा में अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा का
राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया है। छात्र जिलाध्यक्ष यश यादव ने कहा कि सीहोर जिले से बड़ी संख्या में यादव समाजजन अधिवेशन में सम्मिलित होंगे। जिस को लेकर जिले भर में तैयारिया शुरू करने कर लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। अन्य वरिष्ठजनों ने भी संबोधित किया। बैठक में मतादीन यादव, चंद्रभान यादव, रमेश यादव, हिरेंद्र यादव, रमेश यादव, बाबू यादव,रोहित यादव, सन्नी यादव, मनीष यादव, पवन यादव, कपिल यादव, अनिकेत यादव, विजय यादव, मोनू यादव, अनमोल यादव आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
Ladai Jari Hai Hindi News
प्रेस विज्ञप्ति