जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

बुधवार को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षकता में जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 


     बैठक में समस्याएं रखी गई कि समयमान वेतन से वंचित कर्मचारियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ शीघ्र दिलाया जाए, सभी कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कराया जाए, पीएचई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी एवं बरसाती प्राप्त नहीं हुई है, जिले के शिक्षकों को आयकर रिर्टन प्रपत्र-16 नहीं दिया जाता है आदि जिनके समाधान के लिए कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम सभी के समक्ष आएंगे।


     बैठक में राज्य शासन के निर्देशानुसार वर्ष में 4 बार जिला स्तरीय, 4 बार तहसील स्तरीय व विभागीय स्तर पर संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित कराए जाने की मांग रखी गई जिस पर कलेक्टर ने तहसील ईकाईयों का गठन करने एवं विभागीय स्तर पर भी समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। 


     कलेक्टर श्री गुप्ता ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि हर तीन माह में जिला एवं तहसील स्तरीय बैठक आयोजित की जाए। ग्रीष्म कालीन अवकाश में शिक्षकों द्वारा किए गए निर्वाचन कार्य का भुगतान नियमानुसार किया जाए। साथ ही कलेक्टर ने यात्रा भत्ता के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। सेवा पुस्तिका की कॉपी सभी कर्मचारियों को प्रदान की जाए। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि संकुल प्राचार्य एवं लिपिक द्वारा शिक्षकों का भुगतान समय पर किया जाए।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने