सीहोर। एलआईसी कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों ने देश व्यापी आह्वान के तहत मंगलवार को एक घंटे की बहिर्गमन हड़ताल कर केंद्र सरकार की नीजिकरण नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया। हड़ताल के कारण जिले भर मेें करोड़ों रूपये का सरकारी बीमा कारोबार प्रभावित रहा। केंद्र सरकार के द्वारा देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक कंपनी एलआईसी का आईपीओ लाने के खिलाफ अधिकारियों कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश दिखाई दे रहा है।
यूनियन के नेता राजीव कुमार गुप्ता ने हड़ताली आक्रोशित अधिकारी कर्मचारी एवं विकास अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम पूरे देश में सरकार के एलआईसी का आईपीओ लाने एवं शेयर बाजार में एलआईसी को लिस्ट करने के खिलाफ है। हमने बरगमन हड़ताल की है हम देश की संसद देश के प्रधानमंत्री वित्त मंत्री एवं पूरे मंत्रिमंडल से इस देश विरोधी कदम को तुरंत वापस लेने का आग्रह करते हैं। उन्होने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने जन्म से ही देश की अनवरत बेमिसाल देशभक्ति पूर्ण सेवा की है देश का ऐसा कोई भी सेक्टर नहीं होगा जहां पर भारतीय जीवन बीमा निगम ने मदद सहयोग और इन्वेस्ट नहीं किया हो अभी हाल ही में आईडीबीआई को बचाने के लिए एलआईसी को कहा गया एलआईसी ने कितनी ही बार डूबते हुए शेयर मार्केट को बचाया है साथ ही पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से अकूत पैसा देकर सरकार देश व जनता की तहे दिल से मदद की है एलआईसी का मुख्य स्लोगन है कि जनता का पैसा जनता के लिए सरकार के लिए यह आत्मघाती कदम है जब तक सरकार निर्णय वापस नहीं लेती हम संघर्ष करते रहेंगे।
विकास अधिकारी संदीप द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पूरी विकास वाहिनी इस हड़ताल में शामिल है और सरकार के उक्त निर्णय का हम जोरदार विरोध करते हैं सरकार एलआईसी के खिलाफ अपने इस निर्णय को तत्काल वापस ले सुरेश चंद्र वशिष्ट ने कहा कि इस समय हमें एकजुट संघर्ष करने की जरूरत है भारतीय जीवन बीमा निगम देश का सबसे दुधारू नवरत्न उपक्रम है हमें अपने नवरत्न को हर हाल में बचाना है और देश की इस सबसे अच्छी कंपनी को बचाकर देश की संपत्ति को बाहर जाने से रोकना है। तिर्कीजी प्रेम नारायण परमार विकास अधिकारी नितेश अतुलकर ने भी संबोधित किया।
हड़ताल में प्रमुख रूप से रश्मि राही विजय कुमार योगेंद्र दुबे मोहनलाल परमार सुरेश चंद्र वशिष्ठ प्रेम नारायण परमार तिर्की रामनारायण कैलासिया राजेंद्र सिल्वरीयस खेस प्रेम सिंह मीणा राकेश कुमार राठौर अशोक जायसवाल शांति बेक अनिल खलखो सुरेंद्र सिंह यादव नवाब खान हेमलता वशिष्ठ संदीप द्विवेदी केसी पहाड़े विजय कुमार मांझी रोमाणा कुरेशी नितेश अतुलकर सत्यम बसैयज़ गौरव वमाज़् बहादुर सिंह पौडवाल उमेश कुशवाहा बालमुकुंद मिश्रा लक्ष्मीनारायण मेवाड़ा राजेश राठौर सहित काफी संख्या में पाल्सी धारक भी मौजूद रहे।
Ladai Jari Hai Hindi News
प्रेस विज्ञप्ति