क्या ट्रम्प ने सही सुना, 70 लाख की आबादी वाले शहर में 1 करोड़ लोग करेंगे स्वागत

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत आएंगे। इसे लेकर भारत में तैयारियां जोरो पर हैं। डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में कितने लोग शामिल होंगे, इसको लेकर फिलहाल कोई आंकड़ा साफ नहीं है। 


डोनाल्ड ट्रम्प का नया दावा


इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर नया दावा किया। उन्होंने पीएम मोदी के हवाला देते हुए कहा कि अहमदाबाद में उनके स्वागत में एक करोड़ लोग आएंगे। ट्रंप का यह दावे पर इसलिए सवाल उठ रहे क्योंकि 70 लाख के करीब सिर्फ अहमदाबाद की जनसंख्या है।


वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें



ट्रम्प ने क्या सही सुना


ट्रंप ने कहा, 'मैंने सुना है कि वहां एक करोड़ लोग आ रहे हैं। उनका कहना है कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम से लेकर सड़क तक पर 60 लाख से एक करोड़ लोग नजर आएंगे।' ट्रंप ने कहा कि नमस्ते ट्रंप रैली लसे उनकी छवि खराब होगी। 


10 मिलियन यानी 1 करोड़


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दस मिलियन यानी एक करोड़ लोग हमारा स्वागत करेंगे।'  यहां मेरी चिंता है कि हमारा कार्यक्रम पैक्ड होगा। हजारों लोग होंगे जो स्टेडियम के अंदर नहीं जा पाएंगे।'



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने