गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील मंगलवार को प्रात: 8 बजे अचानक सीहोर पहुंचे। उन्होंने बस स्टैंड, मंडी क्षेत्र व जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।
प्रभारी मंत्री श्री अकील ने अपने औचक निरीक्षण के दौरान नगर में बस स्टैंड पर साफ-सफाई का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण की स्थिति को देखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर को आवश्यक निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री श्री अकील ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन को अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने एवं मरीजों को हर प्रकार की परेशानी से दूर रखने के निर्देश दिए।
Ladai Jari Hai Hindi News
प्रेस विज्ञप्ति