मोहल्ला क्लीनिक की तरह अब एमपी में संजीवनी क्लीनिक, मुफ्त में मिलेंगी 120 दवाएं

इंदौर.दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक की तरह मध्य प्रदेश सरकार ने भी संजीवनी क्लीनिक शुरू करने की पहल की है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को इंदौर के निपानिया इलाके में राज्य के पहले संजीवनी क्लीनिक का उद्घाटन किया। 


क्या बोले कमलनाथ


मुख्यमंत्री के मुताबिक 'स्वास्थ्य ऐसा विषय है, जो समाज के प्रत्येक तबके के हर आयु वर्ग वाले लोगों को सीधे तौर पर प्रभावित करता है और हम शहरी क्षेत्रों के साथ आदिवासियों की बसाहट वाले दूरस्थ इलाकों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाएंगे संजीवनी क्लीनिक के उद्घाटन के मौके पर राज्य के लोक स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट और कुछ अन्य मंत्री भी उपस्थित थे'


208 संजीवनी क्लीनिक खुलेंगे


अफसरों ने बताया कि राज्य के प्रमुख कस्बों और शहरों के कुल 208 स्थानों पर संजीवनी क्लीनिक खोले जाएंगे. इनमें से 88 क्लीनिक मार्च 2020 तक शुरू हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि ये स्वास्थ्य केंद्र सरकारी कार्य दिवसों पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे। 


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने