कर्नाटक। बेंगलुरु में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ जारी प्रदर्शन के दौरान एक युवती ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया। इस विरोध प्रदर्शन में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे।
घटना की निंदा
इसके बाद हंगामे जैसी स्थिति पैदा हो गई। ओवैसी ने घटना की निंदा की। पुलिस ने युवती के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अमूल्या नाम से हुई लड़की की पहचान
युवती की पहचान अमूल्या के नाम से हुई है। वह मंच पर चढ़कर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए देखी गई। इसके बाद मंच पर मौजूद लोगों ने उससे माइक छीनने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस को भी बीच में आना पड़ा और अमूल्या को मंच से हटाया गया।
Ladai Jari Hai Hindi News
राष्ट्रीय