संयुक्त मजदूर एकता यूनियन ने निकाली विरोध रैली

सीहेार। संयुक्त मजदूर एकता यूनियन और निमाज़्ण मजदूर यूनियन ने बुधवार को
सेन्टर ऑफ  इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू के द्वारा आयोजित देशव्यापी हड़ताल में हिस्सा लिया। हाथ ठेला चालकों निमाज़्ण मजदूरों सहित सब्जी बिके्रताओं ने बाल बिहार मैदान से सीटू जिला महामंत्री दिनेश कुमार मालवीय के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए विरोध रैली निकाली।

विरोध रैली लीसा टाकिज चौराहा बड़ा बाजार, पान चौराहा से बदरी महल चौराहा से कोतवाली चौराहा पहुंची। कोतवाली चौराहा पर श्री मालवीय ने कायज़्कताओज़्ं को संबोधित करते हुए कहा कि हाथ ठेला सब्जी विक्रेताओं की मांगों का निराकरण नहीं हो रहा है जिस कारण खुलेआम थोक सब्जी मंडी में खुदरा सब्जियां बेची जा रही हैं कोई नियम कायदा नहीं है मजदूर हाथ ठेले वालों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी नहीं मिल रहा है मजदूरों को बैंकों से ऋण मिलना भी दूभर हो गया है सभी सब्जी विक्रेता भारी कजेज़् में फंसे हुए हैं हमारी मदद को कोई भी आगे नहीं आ रहा है फड़ शुल्क को भी माफ  नहीं किया गया है। संयुक्त मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा की हाकसज़् जोन की मांग भी पूरी नहीं की जा रहीं है।  नगर पालिका को हाथ ठेलों वालों को पास बनाकर देना चाहिए अब तक नहीं दिए है।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने