सीएए के पक्ष में घर घर दस्तक देंगे महाजन , अटल चौक से शुरू करेंगे हस्ताक्षर अभियान

सीहोर। नागरिकता संशोधन कानून सीएए के समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन के नेतृत्व में घर घर दस्तक देंगे। अटल बिहारी वाजपेय चौक से शनिवार को हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।
बुधवार को भाजपा नेता महाजन ने बयान जारी कर कहा की आजाद भारत में कुछ राजनीतिक दल सर्वोच्चय ससंद से पारित और राष्ट्रपति के द्वारा अनुमोदित नागरिकता संशोधन बिल की खिलाफत कर रहे है। जबकी उक्त कानून नागरिकता छीनने के लिए नहीं देने के लिए बनाया गया है। सीएए कानून का विरोध कर रहे कुछ लोग आजादी की मांग भी कर रहे है जबकी लोकतंत्रिक देश में नागरिकों को सामान्य रूप सभी तरह की आजादी प्राप्त है। भोलेभाले नागरिकों को भड़काकर धरना प्रदर्शन के लिए उकसाया जा रहा है। देश हित में सीएए विरोधी शक्तियों को जबाव देने के लिए सीएए कानून के पक्ष में 8 जनवरी शनिवार से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेय चौक से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा। महाजन ने कहा की कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर पहुंचकर पंपलेट वितरण किए जाएंगे और सीएए की सही जानकारी नागरिकों को दी जाएगी। भाजपा नेता श्री महाजन ने राष्ट्रभक्त नागरिकों से हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित होने की अपील की है।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने