बाजारों की तेजी और फेडरल बैंक की ब्याज दरों में कटौती भी सेंसेक्स को तेजी देने में नाकाम, बीएसई 2000 अंक लुढ़का

अमेरिकी बाजारों की तेजी और फेडरल बैंक की ब्याज दरों में कटौती भी सेंसेक्स को तेजी देने में नाकाम साबित हो रही है। कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने के खौफ से भारतीय बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। 


9:37 AM: सेंसेक्स 2008.12 अंक गिरकर 32,095.36 पर पहुंचा। निफ्टी 562.70 पॉइंट नीचे 9,392.50 पर पहुंचा।


9:32 AM: सेंसेक्स 1903.50 अंक गिरकर 32,199.98 पर पहुंचा। निफ्टी 547.85 पॉइंट नीचे 9,407.35 पर पहुंचा।  


9:27 AM: सेंसेक्स 1854.04 अंक लुढ़ककर 32,249.44 पॉइंट पर आया। निफ्टी 521.05 अंक नीचे गिरकर 9,434.15 पॉइंट पर पहुंचा। 
9:17 AM: शुक्रवार की तेजी के बाद सोमवार को सेंसेक्स में 1586.54 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 1586.54 अंक नीचे 32,516.94 पॉइंट पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निफ्टी 436.75 अंक गिरकर 9,587.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी फेडरल बैंक ने ब्याज दरों में कटौती कर इसे जीरो पर ला दिया है। इसका असर बाजार पर देखने को मिलेगा।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने