अमेरिकी बाजारों की तेजी और फेडरल बैंक की ब्याज दरों में कटौती भी सेंसेक्स को तेजी देने में नाकाम साबित हो रही है। कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने के खौफ से भारतीय बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है।
9:37 AM: सेंसेक्स 2008.12 अंक गिरकर 32,095.36 पर पहुंचा। निफ्टी 562.70 पॉइंट नीचे 9,392.50 पर पहुंचा।
9:32 AM: सेंसेक्स 1903.50 अंक गिरकर 32,199.98 पर पहुंचा। निफ्टी 547.85 पॉइंट नीचे 9,407.35 पर पहुंचा।
9:27 AM: सेंसेक्स 1854.04 अंक लुढ़ककर 32,249.44 पॉइंट पर आया। निफ्टी 521.05 अंक नीचे गिरकर 9,434.15 पॉइंट पर पहुंचा।
9:17 AM: शुक्रवार की तेजी के बाद सोमवार को सेंसेक्स में 1586.54 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 1586.54 अंक नीचे 32,516.94 पॉइंट पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निफ्टी 436.75 अंक गिरकर 9,587.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी फेडरल बैंक ने ब्याज दरों में कटौती कर इसे जीरो पर ला दिया है। इसका असर बाजार पर देखने को मिलेगा।