नई दिल्ली. देश में शनिवार को कोरोनावायरस के 2,192 नए मरीज मिले। यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। आईसीएमआर के अनुसार देश में अब कुल 16,365 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। शुक्रवार तक यह आंकड़ा 14,173 था। इसी बीच, मुंबई में नौसेना के परिसर आईएनएस अांग्रे में 26 जवान संक्रमित मिले। इनमें संक्रमण के लक्षण नहीं थे। ये जिस नौसैनिक के संपर्क में आकर संक्रमित हुए, वह 7 अप्रैल को संक्रमित मिला था।
नौसेना के अनुसार अभी किसी जलपोत या पनडुब्बी पर संक्रमण नहीं पहुंचा है। सेना में संक्रमितों का आंकड़ा नौ हो गया है। इसी बीच, सशस्त्र बलों ने 15 लाख कर्मियों के लिए एहतियात पुख्ता कर दी है। वहीं, कोरोना पॉजिटिव मिले लुधियाना के एसीपी अनिल कोहली की शनिवार को मौत हो गई। काेराेना संक्रमण से िकसी पुलिस अधिकारी की माैत का संभवत: यह पहला मामला है। सलेम टाबरी सब्जी मंडी में तैनाती के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। 13 अप्रैल काे उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
देहरादून में सेना के अस्पताल की एक डाॅक्टर में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। सेना के सूत्रों ने बताया कि डाॅक्टर के संपर्क में आने वाले सभी लाेगाें को घर में क्वारंेटाइन किया गया है। महिला डाॅक्टर के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के साथ ही सेना में संक्रमित लाेगाें की संख्या नौ हो गई है।