आईआईएम इंदौर का शोध: अगर हालात नहीं बदले तो मप्र में मई के अंत तक 50 हजार कोरोना संक्रमित होंगे


इंदौर. आईआईएम इंदौर के एक प्रोफेसर ने हाल ही में मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति पर एक शोध किया है। इस शोध के मुताबिक अगर हालात ऐसे ही रहे तो मध्य प्रदेश में इस बीमारी के केस की संख्या अप्रैल के अंत तक ढाई हजार और मई तक 50 हजार तक पहुंच सकती है। हालांकि शोध में कोरोना पर समय रहते काबू पाने के लिए कई सुझाव भी दिए गए हैं। सुझावों में स्वास्थ्य प्रणाली को बेहतर बनाने, कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों का पता लगाने और टेस्ट में तेजी लाना जैसी प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान देने की ओर इशारा किया है। 


प्रोफेसर बनर्जी ने मिशिगन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के साथ शोध किया है
आईआईएम के प्रोफेसर सायंतन बैनर्जी ने मिशिगन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वीरा बालदंडायुथानी, रूपम भट्टाचार्य, सारिक मोहम्मद और प्रोफेसर उपली चंदा के साथ मिलकर यह शोध किया है।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने