नई दिल्ली. कोरोना वायरस से लगातार देश में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक 40 दिन से लॉक डाउन के चलते भारत में अर्थव्यवस्था का संकट गहरा सकता है। रिपोर्ट में अनुमान है कि करीबन 73 लाख लोगों की नौकरी पर संकट गहरा रहा है।
रेस्टोरेंट कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी शहरी क्षेत्रों में देखने को मिली थी। 40 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना से यह इलाके प्रभावित हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक करीबन 400 से ज्यादा मौतों का 65 फीसद हिस्सा शहरी है।
बीते कुछ समय के दौरान देश में रेस्टोरेंट कारोबार में आई तेजी में ज्यादातर योगदान शहरी क्षेत्र का रहा इन शहरों में मुम्बई, दिल्ली, पुणे, इंदौर अहमदाबाद और हैदराबाद शामिल हैं। वहीं 5 लाख रेस्टोरेंट मालिकों की मांग है कि सरकार उन्हें राहत दे।
(यह सब दावे देश के एक अंग्रेजी अखबार ने किए हैं, लड़ाई जारी है खबर में लिखे आंकड़ो के जरिये इस खबर को बनाकर पेश कर रहा है)