कोरोना फंड में बीजेपी विधायक ने दी थी 25 लाख की राशि, वापस मांगे


उत्तरप्रदेश. हरदोई से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दी 25 लाख की राशि को वापस प्रशासन से लौटने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि उनके रुपयों का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है। इस संबंध में उन्होंने प्रशासन को एक पत्र भी लिखा है। वहीं प्रशासन निधि का 60 प्रतिशत हिस्सा स्वास्थ्य विभाग को जारी कर चुका है। 


क्या है मामला


कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी विधायक निधि से कोरोना फंड में 25 लाख रुपये दिए थे। अब वह इन पैसों को वापस मांग रहे है। इस संबंध में विधायक ने हरदोई जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा है और कहा कि उनके दिए गए पैसों का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है, जिसके चलते उनकी विधायक निधि का पैसा वापस किया जाए।


विधायक श्याम प्रकाश का कहना है कि उनके द्वारा दी गई विधायक निधि का कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। उनके द्वारा पैसों का कोई हिसाब भी नहीं दिया जा रहा। ऐसे में विधायक ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में निर्गत की विधायक निधि की राशि को तत्काल वापस उनकी निधि के खाते में भेजा जाए ताकि इसका इस्तेमाल जनहित के अन्य कार्यों में किया जा सके। 


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने