कोरोना वायरस संक्रमण के कमजोर पड़ने की उम्मीद से एशियाई शेयर बाजारों में तेजी

हांगकांग, नौ अप्रैल (एएफपी) अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी के चलते एशियाई शेयर बाजारों में गुरुवार को सकारात्मक रुख देखने को मिला। कारोबारियों ने उम्मीद जताई कि कोरोना वायरस संकट अपने चरम पर है और आगे स्थितियों में सुधार होगा।

इस दौरान कच्चे तेल में भी उत्पादन में भारी कटौती के अनुमानों के चलते तेजी देखने को मिली।

कोरोना वायरस महामारी से पिछले 24 घंटों के दौरान दुनिया भर में हजारों लोगों की मौत की खबर के बावजूद नए संक्रमण की दर में कमी से कुछ राहत मिली और इसके चलते शेयर बाजारों में तेजी का रुख देखने को मिला।

निवेशकों को उम्मीद है कि संक्रमण कम होने से लॉकडाउन में कुछ राहत मिलेगी।

इस बीच संकट से गुजर रहीं अमेरिकी कंपनियों को 500 अरब डॉलर की सहायता देने के प्रस्ताव पर वहां के सांसद विचार कर रहे हैं और इस बारे में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच सहमति बनती दिख रही है।

इन खबरों के बीच हांगकांग, सियोल और सिंगापुर में एक प्रतिशत से अधिक और सिडनी में लगभग दो प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर शंघाई में आधा प्रतिशत, ताइपे में 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि टोक्यो और जकार्ता नुकसान में रहे।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने