निहंगों की तरफ से जानलेवा हमले में एएसआई की कट गई थी कलाई, डॉक्टर ने जोड़ी; कमांडो ऑपरेशन में 9 गिरफ्तार

पटियाला के नजदीक सब्जी मंडी में इतवार सुबह पुलिस पर हुए कातिलाना हमले के बाद आईजी पटियाला जोन जतिंदर ओलख और एसएसपी पटियाला मनदीप सिंह सिद्दू की अगुवाई वाली पुलिस टीम की सूझबूझ से इस बेहद नाजुक हालात मैं जद्दोजहद करते इस ऑपरेशन को निपटाया गया। उसका अंदाजा इस वीडियो से लगता है जिसमें कमांडोज के साथ गुरुद्वारा खिचड़ी साहेब के नजदीक पहुंचे एसएसपी मनदीप सिद्दू एक छत से खड़े होकर गुरुद्वारा के अंदर बैठे सेवादारों को बातचीत से मामला हल करने कानून की स्थिति संभालने और गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा को कायम रखने के लिए लगातार अपील कर रहे थे 



हालांकि पहले गुरुद्वारा साहिब से बात करते एक सेवादार ने दूर से ही करते कहा कि एसएसपी साहिब आप अपनी फ़ोर्स यहां से वापस ले जाओ। लेकिन एसएसपी मनदीप सिंह सिद्दू ने शांति बनाए रखने की अपील करते गुरुद्वारा साहिब में बैठे सेवादारों को कहा कि पुलिस किसी तरह की हिंसा नहीं चाहती नाही किसी के साथ धक्के शाही होगी तो आप लोग गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा का पालन करते हुए शांति से बाहर आ जाएं ।


एसएसपी ने अपील करते कहा कि गुरु के सिख ऐसा काम नहीं करते बल्कि लोगों की मदद करते हैं. एसएसपी पटियाला की टीम के बिना किसी जान माल  के नुकसान इस सफल ऑपरेशन पर धार्मिक सामाजिक और सोशल संस्थाओं के नुमाइंदों ने पुलिस की पीठ थपथपाई।


ऐसे तैयार की गई ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी टीम को
पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने आज सुबह पीजीआई के डायरेक्टर डॉ. जगराम को सुबह करीब 7.45 बजे फोन कॉल कर बताया कि एक पुलिस कर्मी का हाथ कट कर अलग हो गया है। उसे ट्रीटमेंट कि लिए पटियाला से पीजीआई भेजा जा रहा है। इसके बार डॉ. जगत राम ने एडवांस ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी टीम को सक्रिय किया। डॉ. जगतराम ने  प्रो. रमेश शर्मा को इसकी जिम्मेदारी दी।
9 डॉक्टर व तीन स्टाफ नर्स ने ऑप्रेशन को सफल बनाया
प्लास्टिक सर्जरी टीम में  डॉ. सुनील गाबा और डॉ.जेरी आर जॉन,डॉ. सूरज नायर,डॉ. मयंक, डॉ. चंद्रा, डॉ. शुभेंदु,डॉ. अंकुर, डॉ. अभिषेक और डॉ. पूर्णिमा के साथ स्टाफ नर्स अरविंद,स्नेहा और अर्श शामिल थी। 50 साल के पुलिस कर्मी का बायां हाथ कलाई के पास से कटा हुआ था। डॉक्टरों की टीम ने हाथ पूरी तरह से निरीक्षण करने के बाद  प्लास्टिक सर्जरी की मुख्य ओटी में हाथ को ऑप्रेशन कर जोड़ने का काम सुबह करीब 10 बजे शुरू किया गया। डॉक्टरों की टीम ने मरीज की जांच के बाद हाथ की नसों को एक-दूसरे से सावधानीपूर्वक जोड़ा गया। 
डॉक्टरों के अनुसार यह जटिल सर्जरी थी। जिसके लिए काफी सावधानी बरतनी पड़ी। डॉक्टरों के अनुसार कटे हुए हाथ को लगाने के बाद वह पूरा सहयोग दे रहा है। आने वाले कुछ दिनों में हाथ पूरी तरह से काम करने लगेगा।


ऐसे तैयार की टीम..


ऐसे तैयार की गई ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी टीम को
पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने आज सुबह पीजीआई के डायरेक्टर डॉ. जगत राम को सुबह करीब 7.45 बजे फोन कॉल कर बताया कि एक पुलिस कर्मी का हाथ कट कर अलग हो गया है। उसे ट्रीटमेंट कि लिए पटियाला से पीजीआई भेजा जा रहा है। इसके बार डॉ. जगत राम ने एडवांस ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी टीम को सक्रिय किया। डॉ. जगतराम ने  प्रो. रमेश शर्मा को इसकी जिम्मेदारी दी।
9 डॉक्टर व तीन स्टाफ नर्स ने ऑप्रेशन को सफल बनाया
प्लास्टिक सर्जरी टीम में  डॉ. सुनील गाबा और डॉ.जेरी आर जॉन,डॉ. सूरज नायर,डॉ. मयंक, डॉ. चंद्रा, डॉ. शुभेंदु,डॉ. अंकुर, डॉ. अभिषेक और डॉ. पूर्णिमा के साथ स्टाफ नर्स अरविंद,स्नेहा और अर्श शामिल थी। 50 साल के पुलिस कर्मी का बायां हाथ कलाई के पास से कटा हुआ था। डॉक्टरों की टीम ने हाथ पूरी तरह से निरीक्षण करने के बाद  प्लास्टिक सर्जरी की मुख्य ओटी में हाथ को ऑप्रेशन कर जोड़ने का काम सुबह करीब 10 बजे शुरू किया गया। डॉक्टरों की टीम ने मरीज की जांच के बाद हाथ की नसों को एक-दूसरे से सावधानीपूर्वक जोड़ा गया। 
डॉक्टरों के अनुसार यह जटिल सर्जरी थी। जिसके लिए काफी सावधानी बरतनी पड़ी। डॉक्टरों के अनुसार कटे हुए हाथ को लगाने के बाद वह पूरा सहयोग दे रहा है। आने वाले कुछ दिनों में हाथ पूरी तरह से काम करने लगेगा।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने