पीएम मोदी ने की राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा; कहा- COVID-19 की चुनौती को अवसर में बदले, जमीनी आधार पर बने नीतियां


नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए देशव्यापी लॉक डाउन हटाने और देश की परिस्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राज्यों से चर्चा की। उन्होंने कहा - ''प्रशासनिक सुधारों के माध्यम से कोविड-19 की चुनौती को अवसर में बदलें और जमीनी हकीकत के आधार पर लॉकडाउन में ढील देने के लिए वे अपनी नीतियां बनाएं। यह जानकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी।"


सीएम उद्धव ठाकरे के कार्यालय ने बयान जारी किया



  • मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय ने बयान में कहा- मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में मोदी ने संकेत दिए कि कोरोना वायरस का संक्रमण तीन मई के बाद भी ज्यादा समय तक रह सकता है। लोगों को मास्क का प्रयोग और सैनिटाइजर्स ज्यादा समय तक इस्तेमाल करने की जरूरत है।"

  • मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘हालांकि विस्तारित लॉकडाउन समय तीन मई को खत्म होगा, इसलिए हर राज्य को अपने वर्तमान कड़े दिशानिर्देशों में छूट शुरू करने की नीति पर निर्णय करना होगा। इसमें यातायात को अनुमति देने, बुजुर्गों को घर से बाहर आना है अथवा नहीं, दुकानों को कैसे खुलने की अनुमति देना है, आदि शामिल हैं।’’


पीएम ने राज्यों को दी सलाह



  • प्रधानमंत्री ने राज्यों को सलाह दी कि अपने प्रशासन और नीतियों में सुधार लाकर वे वर्तमान चुनौतियों को अवसर में बदलने की संभावनाएं तलाशें।

  • प्रधानमंत्री ने राज्यों से कहा, ‘‘यह अपराध नहीं है कि कुछ राज्यों में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। बढ़ती संख्या के दबाव में नहीं आएं क्योंकि पूरा देश कोरोना वायरस की चुनौती का सामना कर रहा है।’’


देश की अर्थ व्यवस्था पर देना होगा ध्यान



  • प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि देश को कोरोना वायरस से लड़ने के साथ ही साथ अर्थव्यवस्था को भी महत्व देना होगा।

  • पीएम मोदी ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं क्योंकि पिछले डेढ़ महीने में देश में हजारों जिंदगियां बचाई गई हैं।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने