छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन के दौरान बंद हुए सभी प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम खोलने के आदेश दे दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनके नियमित संचालन के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह ने कहा है कि अस्पतालों का संचालन बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है। आदेश में यह भी कहा गया है कि मरीजों के लिए अस्पताल टेलीफोन या मोबाइल के जरिए अलग-अलग समय दें। मरीजों की भीड़ से बचा जा सके। ओपीडी भी शुरू की जाए। किसी मरीज में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो उसे अनिवार्य रूप से एंबुलेंस से ही रेफर किया जाए।
सभी विभागों के सरकारी अधिकारी घर से करेंगे काम
सरकार ने लॉकडाउन अवधि में विभागीय सचिवों और विभागध्यक्षों को अपने घर से ही शासकीय कार्य करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश 13 अप्रैल से ही प्रभावी हो जाएगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी अधिकारी अपने पता, मोबाइल नंबर, टेलीफोन नंबर भी सार्वजनिक रूप से प्रचारित करें, जिससे आमजन को समस्या नहीं होने पाए।