सरकार बदलते ही फिर एक और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विवि के कुलपति ने दिया इस्तीफा


भोपाल.माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के कुलपति दीपक तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा विश्वविद्यालय महापरिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेजा है। मध्यप्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से ही उनका जाना तय माना जा रहा था, लेकिन लॉकडाउन में जब स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद हैं, ऐसे में कुलपति तिवारी का इस्तीफा देना हैरानी में डालने वाला है।


उनका कार्यकाल एक साल 2 महीने का रहा है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद दीपक तिवारी को 24 फरवरी 2019 में पत्रकारिता विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया था। उन्होंने जगदीश उपासने की जगह ली थी, जिन्होंने भाजपा की सरकार जाने के बाद कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया था।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने