भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने वीडियो कॉलिंग से किया चलित अस्पताल का शुभारंभ


भोपाल (सुयश भट्ट). सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा कोरोना महामारी में कोविड 19 वायरस से लोगों का बचाव सहित ही रहबसियों को उनके घरों पर ही इलाज उपलब्ध कराने और कोरोना जांच करने एक चलित अस्पताल का शुभारंभ  वीडियो कॉलिंग के द्वारा किया गया।,,कोरोना संक्रमण महमारी में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर  ने विडीयो कालिग द्वारा चलीत हॉस्पिटल का किया शुभारंभ ।


एल.एन. मेडिकल कॉलेज(जे के हॉस्पिटल) एवं सहकार भारती के माध्यम से कोलार नगर वार्ड 84 धोलीखदान बैरागढ़ चीचली कोलार मे शुभारंभ किया ।चलीत हास्पिटल का जायजा लेते हुये स्वयं सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने विडीयो कालिग के द्वारा मरीजों से संवाद कर हालचाल जाना एवं डाक्टरो से बात कर स्थिति का जायजा लिया । आमजन ने सांसद साध्वी प्रज्ञा का आभार व्यक्त किया।


 इस अवसर पर मुख्य रूप से सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री उमाकांत दीक्षित ,जे.के. हॉस्पिटल के डॉ लेखराज  एम.डी.मेडिसिन,नर्सिंग स्टाफ-संदीप ज,यमुना ,पी.आर.ओ.-संजय ,प्रदीप ,राहुल मौर्य , डॉ.शैलेन्द्र भारती ,सुरेश राजपूत , अशोक योगी ,पारस जावा ,राहुल मीना,विष्णु मालवीय, राजेश यादव अन्य रहबासी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने