ग्वालियर. कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन ने गुरुवार को पड़ाव आरओबी के पास ट्रैफिक थाने के पुलिसकर्मियों से जमकर अभद्रता की। पुलिस का कसूर यह था कि उन्होंने बिना मास्क लगाए घूम रहे रिपुदमन को टोका था।
पिता का नाम लेकर रौब दिखाते हुए वह पुलिसकर्मियों को धमकाने लगा और एक पुलिसकर्मी को बंगले पर बुलाने की धमकी भी दे डाली। रिपुदमन के तेवर देख पुलिसकर्मी अपनी ही गलती मानने लगे और माफी मांगते हुए उसे बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया। लेकिन, इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर किसी सिपाही ने वायरल कर दिया। इसके बाद पूर्व मंत्री तोमर अपने बेटे को लेकर शाम को वापस उसी पॉइंट पर पहुंचे, जहां उसे रोका गया था। पिता के कहने पर रिपुदमन सिंह ने पुलिसकर्मियों से माफी मांगी और चालान भी कटवाया।
क्या है पूरा मामला
एसकेवी के पास आरओबी पॉइंट पर गुरुवार को पुलिस बिना मास्क पहने और बिना वजह निकलने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही थी। तभी एक्टिवा एमपी 07 एसएन 0846 से एक युवक बिना मास्क लगाए जाते दिखा, जिसे पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। उससे मास्क के बारे में पूछा तो युवक ने खुद का नाम रिपुदमन सिंह तोमर और पिता का नाम पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बताते हुए पुलिस वालों को हड़काना शुरू कर दिया। एक सिपाही इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा था। इस पर उसने सिपाही से कहा- तू मेरा फोटो खींच रहा है तेरा फोटो मैं खिंचवा दूंगा। मैं पिल्ले को डॉक्टर को दिखाने निकला हूं।
इसके बाद लगातार पुलिस वालों को वह हड़काता रहा और पुलिसकर्मी खुद की गलती मानकर सॉरी बाेलते रहे। इस बीच रिपुदमन लगातार कॉल करता रहा। जाते-जाते रिपुदमन ने एक पुलिसकर्मी बीएस गुर्जर को बंगले पर पहुंचाने की बात कही। इस पूरे संवाद में पुलिसकर्मी रिपुदमन से ये भी कह रहे कि तुमने सिर्फ प्रद्युम्न बोला था, पूरा नाम और पद बताना था।
टीआई ट्रैफिक रंजीत सिकरवार ने बताया कि रिपुदमन ने जल्दबाजी में मास्क न लगाने का कारण बताया। उस समय उनके पास पैसे नहीं थे। इसलिए उन्हें मास्क देकर छोड़ दिया गया था। शाम को पूर्व मंत्री तोमर बेटे रिपुदमन को साथ लेकर उसी चेकिंग पॉइंट पर पहुंचे। फिर रिपुदमन ने 100 रुपए का चालान कटवाया और सभी से मास्क लगाकर चलने की अपील भी की।
आखिर में मांगी माफी
चालान कटवाने के बाद शाम को रिपुदमन ने वीडियो जारी कर कहा कि मेरा एक वीडियो वायरल हुआ है। जो कुछ भी हुआ, जिसे भी मेरे व्यवहार से ठेस पहुंची, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मेरा छोटा डॉग बीमार था, उसे डॉक्टर के यहां ले जा रहा था। मेरे पास मास्क था, लेकिन मास्क उड़ रहा था। इसलिए मैंने उसे जेब मेंें रख लिया था। तभी मुझे पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। मुझसे गलती हुई है, मैंने इससे एक सबक भी लिया, हमेशा संयम से काम लेना चाहिए।
पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह- मेरे बेटे ने गलती की, मैं क्षमा चाहता हूं
पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी शाम को वीडियो जारी किया और कहा कि मेरा बेटा सुबह डॉग को दिखाने जा रहा था। उसका मास्क उड़ रहा था इसलिए निकाल लिया था। पुलिसकर्मियों ने उसे रोका। यह उनकी ड्यूटी है। पुलिस ने अपना काम किया। मेरे बेटे ने गलती की, जिसके लिए उनसे माफी मांगी। जो पीड़ा पुलिसकर्मियों को इससे हुई है, उनसे क्षमा चाहता हूं।
चालान कटवाने के बाद शाम को रिपुदमन ने वीडियो जारी कर कहा कि मेरा एक वीडियो वायरल हुआ है। जो कुछ भी हुआ, जिसे भी मेरे व्यवहार से ठेस पहुंची, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मेरा छोटा डॉग बीमार था, उसे डॉक्टर के यहां ले जा रहा था। मेरे पास मास्क था, लेकिन मास्क उड़ रहा था। इसलिए मैंने उसे जेब मेंें रख लिया था। तभी मुझे पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। मुझसे गलती हुई है, मैंने इससे एक सबक भी लिया, हमेशा संयम से काम लेना चाहिए।
पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह- मेरे बेटे ने गलती की, मैं क्षमा चाहता हूं
पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी शाम को वीडियो जारी किया और कहा कि मेरा बेटा सुबह डॉग को दिखाने जा रहा था। उसका मास्क उड़ रहा था इसलिए निकाल लिया था। पुलिसकर्मियों ने उसे रोका। यह उनकी ड्यूटी है। पुलिस ने अपना काम किया। मेरे बेटे ने गलती की, जिसके लिए उनसे माफी मांगी। जो पीड़ा पुलिसकर्मियों को इससे हुई है, उनसे क्षमा चाहता हूं।
Ladai Jari Hai Hindi News
राष्ट्रीय