शिमला. हिमाचल प्रदेश पीपीई किट घोटाले की आंच बीजेपी तक पहुंच गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बिंदल ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया है। नड्डा ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
घोटाले से जुड़ा ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद स्वास्थ्य निदेशक अजय गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ऑडियो क्लिप में करोड़ो रूपये के लेनदेन की बात की जा रही है। राजीव बिंदल ने अपने इस्तीफे को नैतिक आधार देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि विजिलेंस विभाग इस मामले की जांच कर रहा है, कुछ लोग बीजेपी पर उँगली उठा रहे हैं। मामले की निष्पक्ष जांच हो, इस वजह से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते उच्च मूल्यों की तर्ज पर इस्तीफा दे रहा हूँ।
साथ ही उन्होंने अपने पत्र में बीजेपी की भूमिका को नकारते हुए कहा है, कि इसमें पार्टी का कोई हाथ नहीं है।
इस मामले की पूरी जानकारी पीएमओ को दी गई है। एक पत्र के जरिये प्रधानमंत्री मामले से जुड़े तमाम पहलुओं से अवगत कराया गया है। फिलहाल चर्चा का विषय यह कि इस मामले की जानकारी पीएमओ तक किसने पहुंचाई यह प्रश्न चिन्ह बना हुआ है।
स्वास्थ्य निदेश अजय गुप्ता को 9 करोड़ पीपीई किट के ऑर्डर दिए गए थे। इसमें 5 हजार किट मोहाली को दी जानी थी। इसके लिए परचेजिंग कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी थी। देशभर से 40 कम्पनियों को टेंडर जारी किए गए थे। कोरोना माहमारी से जूझने के लिए राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक छूट दी गई थी। वायरल ऑडियो में 5 लाख की दलाली की बात भी इस ऑडियो में कही जा रही थी।
#HimachalPradesh #PPEKitGhotala #RajeevBindal #ajaygupta