माखनलाल चतुर्वेदी विवि के कुलपति बने प्रो संजय द्विवेदी

भोपाल (सुयश भट्ट). राजधानी  स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार संजय द्विवेदी को सौंपा गया है। आदेश के अनुसार नियमित कुलपति नियुक्त नहीं होने तक संजय द्विवेदी विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार संभालेंगे। इससे पहले वह कुलसचिव के पद पर पदस्थ थे। वहीं प्रोफेसर अविनाश वाजपेयी को कुलसचिव नियुक्त किया गया है। इससे पहले यह पद संजय द्विवेदी के पास था। यह आदेश जनसम्पर्क विभाग की तरफ से जारी किया गया है।



विश्वविद्यालय के कुलपति पद से पत्रकार दीपक तिवारी के इस्तीफे के बाद से यह पद स्थायी कुलपति के लिए खाली था। दीपक तिवारी के इस्तीफे के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और तत्कालीन जनसंपर्क विभाग के सचिव पी.नरहरि को अस्थाई कुलपति के पद नियुक्त किया  था। 

 

कौन है प्रोफेसर संजय द्विवेदी
प्रो.संजय द्विवेदी, देश के जाने-माने पत्रकार, संपादक, लेखक, संस्कृतिकर्मी और मीडिया गुरु हैं। दैनिक भास्कर, हरिभूमि, नवभारत, स्वदेश, इंफो इंडिया डाटकाम और छत्तीसगढ़ के पहले सेटलाइट चैनल जी 24 घंटे छत्तीसगढ़ जैसे मीडिया संगठनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली। मुंबई, रायपुर, बिलासपुर और भोपाल में 14 साल सक्रिय पत्रकारिता। बाद में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल में 10 वर्ष मॉस-कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष रहे। संप्रति प्रोफेसर और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार हैं। 'मीडिया विमर्श' पत्रिका के कार्यकारी संपादक। राजनीतिक, सामाजिक और मीडिया के मुद्दों पर निरंतर लेखन। अब तक 25 पुस्तकों का लेखन और संपादन। अनेक संगठनों द्वारा मीडिया क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित।



 


 


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने