सांसद प्रज्ञा ठाकुर के लगे गुमशुदा के पोस्टर, पीसी शर्मा बोले- लाखो मतों से जीत तथाकथित साध्वी का अता पता नहीं


भोपाल. सांसद साध्वी प्रज्ञा के गुमशुदा पोस्टर पर बोले पूर्व मंत्री पीसी शर्मा लाखो मतों से   जीत कर गयी तथाकथित साध्वी प्रज्ञा जिनका कोई अता पता नही है। लोगों को जब आवश्यकता थी गरीब परेशान हो रहे थे, राशन मिल नही रह था तब सांसद गायब है, लेकिन दिग्विजय सिंह सेवा में लगे हुए है। जिसने भी पोस्टर लगाए है कहाँ गायब है सांसद सही पूछ रहे हैं।
साध्वी है तो मंदिर पुजारियों  की बात कर लेतीं । पुजारियों को 10 हज़ार रुपये देने की मांग कर लेती । धर्म के ठेकेदार बताते है धर्म की ही बात नही की। दो महीने से सांसद गायब होना सवाल खड़े करता है।


 


दुकान खोलने के समय को बढ़ाया जाए


पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान आया है। उन्होंने  बाजार खुलने के समय बढाने की मांग की है।  सुबह 11 से 5 बजे तक खुल  रही है दुकाने रात आठ तक खुलना चाहिए, ऐसा उन्होंने प्रशासन से कहा है।  भोपाल कर्मचारियो का शहर है 11 से 5 ऑफिस में रहते है। रात आठ बजे तक दुकाने खुले ताकि लोग खरीददारी कर सकें। इन्होंने तो तय कर लिया है कि व्यापारी उसी हालत में रहे जैसे लॉकडाउन के समय थे। सरकार के पास कोई प्लान नही है।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने