सुयश भट्ट. पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया के पुत्र एवं मध्यप्रदेश युवा मोर्चा के पदाधिकारी सौरभ बावरिया ने पिछले दिनों एक अभियान की शुरुआत की , अभियान का नाम उन्होंने " ज़रा इनकी भी सोचे" रखा, इस अभियान हेतु उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि इस समय विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है, ऐसी स्थिति में देश में सभी प्रकार की गतिविधियां बंद के समान है ।सरकार एवं समाजसेवी द्वारा असहाय लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, परंतु ऐसी स्थिति में मानव जाति के अलावा पशु पक्षी जानवर इत्यादि का गर्मी एवं भूख के कारण हाल -बेहाल हो रहा है ऐसी स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति एक आदत बनाएं अपने घर /आगन/ मुंडेर पर मिट्टी के सकोरे मैं दाना - पानी रखें । उनका मानना है इस प्रकार पक्षियों और जानवर को दाना चुगते और पानी पीता देख कर सभी को असीम सुख मिलेगा ।
इस अभियान हेतु उन्होंने यह भी निवेदन किया है कि यह कार्य करते समय परिवार के बच्चों को अवश्य शामिल करें क्योंकि इससे हमारी आदत बनेगी और पीढ़ियों के संस्कार।। इस अभियान का वीडियो सोशल मीडिया मै आते ही देश और विदेश के कोने कोने से लोग शामिल हो कर और भी लोगो को इसमें शामिल होने का निवेदन कर रहे है। इस अभियान को वह पूरी गर्मी तक चलाएंगे।
देश मै पुणे,नागपुर, चेन्नई, भोपाल ,असम, मुंबई,इंदौर, छिंदवाड़ा, इंफाल, जबलपुर, दिल्ली, पंजाब एवं लगभग देश के सभी प्रमुख शहरों से
विदेश साउथ अफ्रिका, कनाडा आदि देशों से भी लोग जुड़े हैं।
इस अभियान मै सभी वर्ग के लोग जैसे डॉक्टर, इंजीनियर,वकील, सभी अध्यात्मिक संत, बिज़नेस जगत के लोग, स्टूडेंट, विदेश मै भारतीय मूल के लोग, राजनेता एवं वरिष्ठ नागरिक एवं अधिकारीगण।