राजभवन ने कैंपस को किया कंटेनमेंट फ्री घोषित, इधर प्रशासन बोला- नियमानुसार 21 दिन तक कंटेनमेंट फ्री नहीं


भोपाल (सुयश भट्ट). राजभवन ने सोमवार को प्रेस नोट जारी किया। इसमें कैंपस को कंटेनमेंट फ्री जोन घोषित कर दिया। मंगलवार को यहां काम करने वाले एक मजदूर के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। 
जिला प्रशासन का कहना है कि नियमानुसार किसी क्षेत्र को मरीज मिलने के 21 दिन तक कंटेनमेंट फ्री नहीं कहा जा सकता। अब राजभवन ने अपने परिसर को कैसे कंटेनमेंट फ्री कह दिया, वो ही जानें। प्रशासन की लिस्ट में राजभवन अब भी कंटेनमेंट ही है। 


टिप्पणी करने से इंकार
इस बारे में जब राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे से पूछा गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।





एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने