सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर खेली जा रही सीनियर फुटबाल प्रतियोगिता में रविवार की सुबह एक मैच का आयोजन किया गया था। जिसमें एमपी अंडर-20 ने भोपाल स्टेट कोचिंग टीम को 3-1 से हराया। इस मैच में भोपाल की ओर से लक्ष्य ने 66 मिनिट में गोल किया था।
रविवार की सुबह खेले गए इस मैच में शुरू से ही एमपी अंडर-20 की फुटबाल टीम आक्रमक खेल का प्रदर्शन कर रही थी। इस मैच में एमपी की टीम की ओर से प्रियम सिंह ने 36 मिनिट में, किशन सिंह ने मैच के 56 वें मिनिट के अलावा अंतिम क्षणों में नगंथोइना ने एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई।
वहीं एक मात्र गोल स्टेट कोचिंग भोपाल की ओर से लक्ष्य ने कर अपनी टीम को विशाल अंतर से हराने से बचाया। अब सोमवार की शाम को इछावर और सीहोर के मध्य मैच खेला जाएगा।