तीसरे चरण में लोकसभा क्षेत्र विदिशा एवं भोपाल के लिए अब 35 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

सीहोर. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार तीसरे चरण के लिये भरे गये नाम निर्देशन पत्रों की वापसी प्रक्रिया के बाद अब 35 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में हैं। जिसमें लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-18 विदिशा में 13 अभ्यर्थी और लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-19 भोपाल में 22 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गये हैं। इन अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। तीसरे चरण के लिए मंगलवार, 7 मई को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने