अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन ने किया बच्चों को शिक्षा सामग्री का वितरण

सीहोर। अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन के तत्वाधान में शहर के स्वदेश नगर में निकीता द्वारा करीब दो दर्जन से अधिक बच्चों को शिक्षा सामग्री का वितरण किया गया। इसके अलावा मंगलवार को भगवान हनुमान जन्मोत्सव होने के कारण हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।
इस मौके पर प्रोत्साहन के रूप में अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन के द्वारा कापी-पेन का वितरण किया गया। उक्त आयोजन में प्रमुख प्रकल्प उपाध्यक्ष मंजु अग्रवाल, श्रीमती ज्योति अग्रवाल आदि ने नाश्ते का वितरण किया। इस कार्य पर अध्यक्ष रजनी बाहेती, सचिव मंजू भरतीया आदि ने प्रशंसा की। मारवाडी महिला सम्मेलन की कार्यकारिणी में प्रेमलता रुठिया, ज्योति रुठिया, इंदु भावसार, ममता पितलिया, विनीता सोनी, नीतू व्यास, राधा शर्मा, संगीता राठी, गीता सोडानी, प्रतिभा झंवर, सरोज सोनी, पुष्पा सोनी, आभा कासट, संध्या विजयवर्गीय, शशी विजयवर्गीय, राजू पालीवाल, किरण सोनी, लता खंडेलवाल आदि शामिल है। 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने