सीहोर. भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा निर्वाचन कार्य व्यवस्था को सुगम और सुविधाजन को टृष्गित रखते हुये संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा के अन्तर्गत 156-बुधनी विधानसभा क्षेत्र एवं 158- इछावर विधानसभा क्षेत्र और संसदीय क्षेत्र 21-देवास के अन्तर्गत 157-आष्टा विधानसभा क्षेत्र तथा संसदीय क्षेत्र 19-भोपाल के अन्तर्गत 159-सीहोर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी सहायक रिर्टनिंग ऑफिसर की देखरेख में शासकीय महिला पॉलिटेनिक कॉलेज सीहोर में मतदान सामग्री जमा करने के लिए केन्द्र बनाया गया हे।