सीहोर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने भोपाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सीहोर विधानसभा क्षेत्र के अनेक मतदान केन्द्रों और चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चेक पोस्ट के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह एवं एसपी अवस्थी ने पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी किया। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने अनेक निर्माणाधीन कार्यां का निरीक्षण भी किया।
कलेक्टर श्री सिंह एवं एसपी श्री अवस्थी ने सीएम राईस स्कूल सीहोर तथा श्यामपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक-78 उमावि, मतदान केन्द्र क्रमांक-79 उमावि, मतदान केन्द्र क्रमांक-81 पंचायत भवन, मतदान केन्द्र क्रमांक-82 प्रा शा भवन, मतदान केन्द्र क्रमांक-84 पंचायत भवन, मतदान केन्द्र क्रमांक-85 प्राशा भवन स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए मतदान करने आने वाले मतदाताओं के लिए पेयजल एवं छाया के लिए टेंट के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा मतदान केन्द्रों में पेयजल, बिजली, पंखा, फर्नीचर, औ