सीहोर. निर्वाचन कार्य में नियुकत अधिकारी एवं कर्मचारियों का मेडिकल बोर्ड के सदस्यों द्वारा 22 अप्रैल को जिला पंचायत सभाकक्ष में उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।
सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी ने इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, को निर्देशित किया है कि मेडिकल जाचं के लिए मेडिकल बोर्ड को जिला पंचायत सभाकक्ष में उपस्थित हो कर लोकसभा निर्वाचन- कार्य में नियुक्त किये गये कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत मेडिकल आवेदन अनुसार मेडिकल परीक्षण किया जाना है।
इसके लिए 22 अप्रैल,2024 को प्रातः 11.00 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आवश्यक उपकरणों सहित मेडिकल बोर्ड के सदस्यों को उपस्थित होने के लिए निर्देशित करें। ताकि निर्वाचन में नियुक्त किये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके।