Chaitra Navratri 2024 Navami: देशभर में आज नवरात्रि की धूम, जानें महानवमीं का महत्व



Chaitra Navratri 2024। देशभर में नवरात्रि की धूम है। देश के अलग अलग कोने से महानवमी की तस्वीरें सामने आ रहीं है। बता दें, चैत्र की नवरात्रि मां नौ दिन पधारती हैं। ऐसे में अष्टमी और नवमी का महत्व बढ़ जाता है। बता दें, मातारानी शक्ति का रुप कहलाई जाती हैं। 

कब है नवमी?
नवरात्रि के नौवें दिन को नवमीं कहा जाता है। इस दिन माता की विधि विधान से पूजा की जाती है। इस दिन माता के नौवें रूप की पूजा होती है। इस बार नवमींं 16 अप्रैल यानी मंगलवार को पड़ रही है। इस नवमी मंगलवार यानि सौलह तारीख को दोपहर 1:23 से अगले दिन 3.14 तक मनाई जाएगी। इस दिन व्रत का पारण भी किया जाता है।



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने