Israel - Iran में रह रहे भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी, Helpline Number जारी

नई दिल्ली/तेल अवीव। ईरान और इजराइल के बीच बड़े तनाव के बीच अब भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है। साथ ही इन देशों में रह रहे सभी भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी जारी की गई है। यह एडवाइजरी दूतावास की तरफ से जारी की गई है।  



दूतावास ने अपने बयान में कहा है कि हम क्षेत्र पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। हमारे अधिकारी ईरान के अधिकारियों और भारतीय समुदाय के संपर्क में हैं। उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। एडवाइजरी को लेकर हेल्पलाइन नंबर और ईमेल भी दूतावास की तरफ़ से जारी किए गए हैं।
और नया पुराने