तेल अवीव। कार्तिक सागर समाधिया। ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया है। इजरायल के क्षेत्र पर ईरान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है। इसकी संख्या दो सौ से तीन सौ बताई जा रही है। अब इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक देर रात अचानक हुए हमले के बाद तेज आवाज में सायरन बजने लगे और भारी आवाज के बीच धमाके सुनाई देने लगे। अबतक जान माल के नुकसान को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।
क्या बोले नेतन्याहू?
ईरान के इस हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हम रक्षात्मक और आक्रमक तरीके से ईरान के इस हमले का जवाब देंगे। इजराइल सीधे तौर पर ईरान पर हमले की वर्षों से तैयारी कर रहा है।
अमेरिका समेत कई देश इजराइल के समर्थन में
इधर, अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, फ्रांस जैसे तमाम देश ने हमले की निंदा करते हुए, इजराइल को समर्थन दिया है। इन देशों के समर्थन में आने के बाद नेतन्याहू ने उनकी सराहना की है।
संयुक्त राष्ट्र बोला: दुनिया एक और युद्ध बर्दाश्त नहीं कर सकती है
इधर, संयुक्त राष्ट्र ने भी ईरान के हमले की कड़ी निन्दा की है। इसको लेकर UN महासचिव इटोनियो गुटारेस का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं इस शत्रुता को तत्काल समाप्त करने का आह्वान करता हूं। न क्षेत्र न दुनिया एक और युद्ध बर्दाश्त कर सकती है।
अपडेट जारी है...