Sehore Bhopal Loksabha Election News: लौटने से पहले मानदेय का भुगतान, 4500 मतदान कर्मियों के खाते में पहुंचे 45 लाख रुपए

सीहोर. तीसरे चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न करने के लिए जिले की तीन विधानसभाओं बुधनी, इछावर और सीहोर में 4500 हजार से अधिक अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस चुनाव में सबसे खास बात यह रहीं कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देश पर मतदान दलों के अधिकारी अधिकारी कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान चुनाव संपन्न कराकर वापस आने से पहले ही मतदान कर्मियों के खाते में 45 लख रुपए की राशि स्थानांतरित कर दी गई।
मतदान संपन्न कराकर मतदान दल वापस पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर मतदान सामग्री जमा करने पहुंचने पर अनेक अधिकारी कर्मचारियों ने बताया कि उनके मोबाइल पर मानदेय की राशि पहुंचने के एसएमएस प्राप्त हो गए हैं। कर्मचारी श्री प्रतिमा सिंह ठाकुर, श्री राजेश कुमार, श्री अशोक पवार, श्री एमएल ऊईके सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारियों ने बताया कि पहली बार इस तरह मतदान समाप्ति के पहले उनके मानदेय का भुगतान मिला है, यह सराहनी है। इसके लिए उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने