Delhi BJP Office Fire Break Out: दिल्ली के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में उस समय अफरातफरी मच गई, जब अचानक से दफ्तर के अंदर से धुआं निकलने लगा। इसके बाद देखते ही देखते आसमान में धुएं का गुब्बार नज़र आया।
L
हालांकि किसी भी तरह के जाल माल के नुकसान की ख़बर नहीं हैं। Af लगने की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड के लोगों ने आग पर काबू पा लिया है।
Join Us on Instagram
Delhi की 7 सीट पर 25 मई को वोटिंग होना है। उससे पहले इस तरह की घटना पर विपक्ष ने भी सवाल उठाए हैं। हालांकि आग लगने की वजह सामने आ गई है। आग लगने के बाद मुख्यालय की बिजली चली गई थी। BJP का प्रदेश कार्यालय पंडित पंत मार्ग पर स्थित है।
©Ladai Jari hai media Organisation
Delhi BJP Office Fire, Fire in BJP Office, Delhi Latest News, Delhi News Update, Video News, Latest News, Trending News, Breaking News, Loksabha Election 2024